बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ऑटो को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर पलटा, चालक की मौत - tractor overturns driver died in bhojpur

भोजपुर के कोईलवर छपरा फोरलेन पर ऑटो सवार को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर खाईं में गिर गया. जिससे ट्रैक्टर चालक की मौत हो गयी.

पलटा हुआ ट्रैक्टर
पलटा हुआ ट्रैक्टर

By

Published : Jan 18, 2021, 6:35 AM IST

भोजपुर (बड़हरा) : कोईलवर छपरा फोरलेन पर ऑटो को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रैक्टर के नीचे दबने से चालक की दर्दनाक मौत हो गयी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मशीन से ट्रैक्टर हटाकर शव को गड्ढे से बाहर निकालवाया. शव निकलवाकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

ऑटो को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर पलटा

जानकारी के अनुसार बबुराटाड़ी पेट्रोल पंप के समीप ऑटो को बचाने के चक्कर में बालू लदा ट्रैक्टर खाईं में पलट गया. जिससे ट्रैक्टर चालक की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत इंजन और ट्रॉली के बीच दबने से हो गयी. ट्रैक्टर तेज रफ्तार से आ रहा था तभी पेट्रोल पंप के समीप ऑटो अचानक पेट्रोल टंकी की तरफ घूम गया. जिसे बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर सड़क किनारे बिछ रहे गैस पाइपलाइन के गड्ढे में पलट गया.

ये भी पढ़ें- भोजपुर: बेकाबू टैक्टर पलटा, ड्राइवर की दर्दनाक मौत

बता दें कि मृतक अर्जुन कुमार (20) छपरा मुफस्सिल थाना के विशुनपुर गांव का रहने वाला था. मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था. उसके बड़े भाई की पहले ही मौत हो चुकी है. मृतक ट्रैक्टर चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था. उसके गांव में दुर्घटना की जानकारी होने पर भारी संख्या में लोग घटना स्थल पर पहुंच गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details