भोजपुर (बड़हरा): जिले में तेज रफ्तार का कहरथमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला कोईलवर छपरा फोरलेन पथ का है. यहां रविवार की दोपहर बालू लदा ट्रैक्टर ऑटो को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर गैस पाईप लाईन बिछाने के गड्ढे में जा गिरा. इसमें ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना के विशुनपुर गांव निवासी 20 साल के अर्जुन कुमार के रूप में की गई है.
गड्ढे में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर
घटना भारत पेट्रोल पंप के पास की है. बताया जा रहा है कि बालू लदा ट्रैक्टर छपरा की ओर जा रहा था. तभी बबुरा पेट्रोल पंप के पास एक ऑटो अचानक तेल लेने के लिए पेट्रोल टंकी की तरफ घुम गई. ऑटो को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर सड़क किनारे बिछ रहे गैस पाइपलाइन के गड्ढे में अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें चालक के ट्रक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई.