भोजपुर: बिहार के भोजपुर जिले में दाह संस्कार (Cremation) में शामिल होने आए, तीन युवक, सोन नदी (Son River) में दो किशोरों (Two Teenagers) को बचाने में डूब गए. एक घंटे में दोनों युवकों का शव बरामद (Dead Body Recover) कर लिया गया है. जबकि, तीसरे युवक की खोज में एसडीआरएफ की टीम (SDRF Team) अभी भी लगी है. तीनों युवक, संदेश थाना (Sandesh Police Station) क्षेत्र के नसरतपुर गांव (Nasratpur Village) के रहने वाले थे. हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया है.
ये भी पढ़ें-Flood In Bihar: आरा शहर की ओर बढ़ रहा गंगा का पानी, कभी भी हो सकती कोई अनहोनी
डूबने वालों में नसरतपुर गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद सिंह का 18 वर्षीय पुत्र अश्विनी कुमार, महेश साव का 25 वर्षीय पुत्र गुड्डु साव तथा राजेश्वर यादव का 19 वर्षीय पुत्र विकास कुमार शामिल हैं. अश्विनी व गुड्डु का शव ग्रामीणों के सहयोग से बरामद कर लिया गया. विकास की तलाश जारी है. हादसा सुबह 10 बजे के आसपास हुआ. इसे लेकर सुबह से शाम तक नानसागर घाट पर भीड़ लगी रही. सभी युवक दाह संस्कार में शामिल होने आए थे.
सोन नदी में नहाने के दौरान नसरतपुर गांव के दो किशोर छबीला साह का पुत्र छोटू कुमार व शिवानंद प्रसाद का पुत्र सूरज कुमार डूबने लगे. हो-हल्ला होने पर घाट पर मौजूद, तीनों युवक अश्विनी कुमार, गुड्डु साव व विकास कुमार दोनों को बचाने के लिए कूद पड़े. इस दौरान दोनों किशोर को तो बचा लिया गया. लेकिन गहरे पानी में जाने के कारण तीनों युवक डूब गए.
ये भी पढ़ें-हवाई सर्वेक्षण के बाद अब जमीन पर उतरे CM नीतीश, छपरा में बाढ़ का लिया जायजा