भोजपुर:सहार थाना क्षेत्र के अनुआंव गांव के पास पिकअप और बाइक की टक्कर में दो युवक घायल हो गए थे. जिसमें एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. जबकि दूसरे घायल युवक को गम्भीर स्थिति में पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था. लेकिन दूसरे युवक राजीव श्रीवास्तव ने पटना पीएमसीएच में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
परिजनों ने की मुआवजे की मांग
युवक की मौत के बाद परिजनों ने आज आरा-अरवल मुख्य मार्ग पर शव रखकर जाम कर दिया और वाहनों के परिचालन को घंटों बाधित कर दिया. परिजन इस दौरान मुआवजे की मांग कर रहे थे. जिसके बाद जाम की सूचना मिलते ही सीओ और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. काफी समझाने के बाद जाम को हटाया गया. वहीं आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर उदवंतनगर थाना क्षेत्र में कसाप और उज्जैन टोला के बीच ऑटो दुर्घटना में एक शिक्षक की मौत हो गई.