बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: अलग-अलग सड़क दुर्घटना में 3 की मौत, परिजनों ने की मुआवजे की मांग - भोजपुर सड़क दुर्घटना

भोजपुर में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई. घटना से आक्रोशित परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. जिससे घंटों परिचालन बाधित हो गया.

road accident in bhojpur
road accident in bhojpur

By

Published : Dec 30, 2020, 9:11 PM IST

भोजपुर:सहार थाना क्षेत्र के अनुआंव गांव के पास पिकअप और बाइक की टक्कर में दो युवक घायल हो गए थे. जिसमें एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. जबकि दूसरे घायल युवक को गम्भीर स्थिति में पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था. लेकिन दूसरे युवक राजीव श्रीवास्तव ने पटना पीएमसीएच में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

परिजनों ने की मुआवजे की मांग
युवक की मौत के बाद परिजनों ने आज आरा-अरवल मुख्य मार्ग पर शव रखकर जाम कर दिया और वाहनों के परिचालन को घंटों बाधित कर दिया. परिजन इस दौरान मुआवजे की मांग कर रहे थे. जिसके बाद जाम की सूचना मिलते ही सीओ और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. काफी समझाने के बाद जाम को हटाया गया. वहीं आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर उदवंतनगर थाना क्षेत्र में कसाप और उज्जैन टोला के बीच ऑटो दुर्घटना में एक शिक्षक की मौत हो गई.

इलाज के दौरान मौत
मृतक परशुराम पासवान बड़हरा प्रखंड के नाथमलपुर गांव के निवासी थे. स्थानीय लोगों के अनुसार परशुराम पासवान ऑटो से अपने ससुराल जा रहे थे. तभी ऑटो भैंस से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें परशुराम पासवान बुरी तरह जख्मी हो गए.

उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां उनकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही परशुराम पासवान के परिजन रोते-बिलखते आरा सदर अस्पताल पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details