बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: अवैध बालू उत्खनन को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग, 3 मजदूर घायल - बालू उत्खनन को लेकर फायरिंग

अवैध बालू खनन को लेकर दो पक्षों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है. इस फायरिंग की घटना में 3 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिसमें से 2 की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

घायल मजदूर
घायल मजदूर

By

Published : Mar 9, 2021, 10:47 AM IST

भोजपुर:बड़हरा थाना क्षेत्र के फुहां दियारा इलाके में अवैध बालू खनन को लेकर दो गुटों के बीच जमकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. जिसमें तीन लोगों को गोली लग गई है. ताबड़तोड़ फायरिंग की यह घटना बड़हरा के फूंहा चौरासी बालू घाट के पास की बताई जा रही है. जिसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी घायल बालू मजदूर बताये जा रहे हैं. जो रात के अंधेरे में ट्रैक्टर पर बालू लादकर फूंहा के सोन नदी घाट से वापस गांव की ओर लौट रहे थे.

इसे भी पढ़ें:बिहार में रसोई गैस की कीमत 900 के पार, गैस पर सब्सिडी लगभग खत्म

3 मजदूर घायल
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पहले से घात लगाए हथियारबंद अपराधियों ने तीनों के ऊपर गोलियों की बौछार कर दिया. जिसके बाद अपराधी हवाई फायरिंगकरते हुए मौके से फरार हो गए. घटना में जख्मी बालू मजदूरों की पहचान 60 वर्षीय दीनबंधु बिंद, 35 वर्षीय विष्णु बिंद और 28 वर्षीय भगवान बिंद बताए जा रहे हैं. ये सभी मजदूर फूंहा गांव के ही रहने वाले हैं. जख्मी और उनके परिजनों के मुताबिक गांव के ही नामजद लोगों ने घटना को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें:खगड़िया हादसा: अब तक निकाले गए 6 शव, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, राज्यपाल-मुख्यमंत्री ने जताया शोक

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
सदर अस्पताल में इलाज कर रहे ऑन ड्यूटी तैनात डॉक्टर ने बताया कि तीन लोगों को गोली लगी है. जिनमें दो की हालत गंभीर है. जिसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. जबकि एक खतरे से बाहर है. वहीं इस मामले को लेकर पुलिस ने अधिकारियों से जानने की कोशिश की तो वे कैमरे पर बोलने से साफ मना कर दिए. फिलहाल घटना के बाद से ही गांव में तनाव का माहौल है. पुलिस गोलीबारी में शामिल सभी आरोपियों की शिनाख्त कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details