भोजपुर:आरा के नगर थाना क्षेत्र के छोटकी सिंगही में घर मे घुसकर लाठी-डंडों से एक परिवार को मारने का CCTV फुटेज सामने आया है. मामला घर के पास कचड़ा फेकने को लेकर शुरू हुआ और देखते-देखते बात मारपीट तक पहुंच गयी. दरअसल, छोटकी सिंगही के रहने वाले CRPF के जवान संजय सिंह का विवाद उनके पड़ोसी अंतु सिंह से घर के पास कचरा फेंकने को लेकर हो गया. जिसके बाद करीब एक दर्जन युवक अंतु सिंह के घर में घुसकर (Three injured in Fight In Arrah) मारपीट की. जिसमें महिला समेत तीन लोग घायल हो गए.
यह भी पढ़ें:नालंदा में SDPI पार्टी का झंडा सरकारी स्कूल में फहराया, SDM ने दिए जांच के आदेश
काफी समय से चल रहा विवाद: पीड़ित पक्ष ने अनुसार यह विवाद काफी पुराना है. पूर्व में भी मारपीट और एफआईआर हो चुका है. आज सोमवार को एक बार फिर से घर के पास कचड़ा फेकने से विवाद शुरू हुआ. जिसके बाद पड़ोसी अंतु सिंह के घर तकरीबन 10-12 कि संख्या में युवक डंडा और लोहे का रॉड लेकर घुस गए और हमला बोल दिया. इस दौरान बदमाशों ने संजय सिंह, उनकी पत्नी संजू देवी और पुत्र शिवम को लाठी और डंडों से पीटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया. यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया.
थाने में दोनों पक्षों के बीच समझौता: CCTVफुटेज में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि करीब दर्जन भर युवक हाथों में डंडा और रॉड ले कर घर मे घुस रहे हैं और जो भी सामने दिख रहा है उसको पिट रहे है. इस मारपीट में महिला समेत तीन लोगों को जख्मी हालत में आर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के बाद तीनों की हालत स्थिर है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और दोनों पक्षों को बुलाकर थाने में मामले का समझौता कर दिया. दोनों पक्ष की ओर से शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी.