भोजपुर:जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में भीषण सड़क दुर्घटना हुई. जहां मोटरसाइकिल और साइकिल में भिड़ंत हुई. इसमें तीन युवक बुरी तरह घायल हो गए. घायलों में दो युवकी की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. हादसा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में गरेया बाबा मोड़ के पास हुई है.
भोजपुर: बाइक और साइकिल की टक्कर में 3 जख्मी, 2 की हालत नाजुक - Road accident
भोजपुर के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जिसमें तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए. जिनका इलाज जारी है.
भोजपुर
जानकारी के मुताबिक पिरौटा गांव का रहने वाला युवक आरा से वापस घर जा रहा था. इस दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई. जिसके बाद आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.
गंभीर हालत में इलाज जारी
घटना के बाद घायलों को स्थानीय लोगों ने घायलों की मदद की और सदर अस्पताल लाए. आरा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया गया.