भोजपुरः बिहार के भोजपुर में गुरुवार की रात दो बाइक की सीधी टक्कर में बाप-बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ये हादसा जिले के आरा-सासाराम स्टेट हाईवे स्थित चरपोखरी थाना क्षेत्र के सेमराव गांव के पास हुआ, जहां घटना के बाद काफी अफरा-तफरी मच गई. घायल लोगों को किसी तरह अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टन के लिए भेज दिया.
Bhojpur News: भोजपुर में तेज रफ्तार का कहर, दो बाइक की टक्कर में पिता-पुत्र समेत तीन की मौत - भोजपुर सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत
भोजपुर में एक बार फिर तेज रफ्तार ने कहर बरपाया है, जहां दो बाइक की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Published : Sep 1, 2023, 11:19 AM IST
|Updated : Sep 1, 2023, 2:11 PM IST
सड़क हादसे में तीन लोगों की मौतः जानकारी के मुताबिक मरने वालों में एक बाइक पर सवार जगदीशपुर निवासी सोनू साह और उनका बेटा कृष कुमार है, जबकि दूसरी बाइक पर सवार मृतक गड़हनी शिवपुर गांव के रहने वाले 22 वर्षीय युवक ओम प्रकाश शामिल है. सभी लोग रक्षाबंधन में राखी बंधवा कर अपने-अपने घर लौट रहे थे.
भाई को राखी बांधने गई थी सोनू की पत्नीः सोनू के परिजनों ने बताया कि गुरुवार की सुबह सोनू अपनी पत्नी कुमकुम कुमारी, पुत्र कृष कुमार और दो पुत्री कृति कुमारी और रुचि कुमारी के साथ रक्षाबंधन पर बाइक पर सवार होकर अपने सुसराल गया था, जहां उसकी पत्नी कुमकुम ने अपने भाइयों को राखी बांधी और देर शाम सभी लोग वापस घर लौट रहे थे. वहीं, दूसरी बाइक पर सवार ओम प्रकाश अपने चचेरे भतीजे राम बदन राम के साथ अपनी चचेरी बहन रिंकू देवी के घर से राखी बंधवा कर अपने गांव लौट रहे थे. उसी दौरान ये हादसा हो गया.
"सेमराव गांव के भोला लाइन होटल के पास दो बाइक में टक्कर हो गई. जिसमें सभी गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए आरा अस्पताल लाया गया. जहां सोनू साव की इलाज के दौरान मौत हो गई. सोनू साव के बेटे कृष कुमार को पटना रेफर कर दिया गया था, लेकिन पटना ले जाने के क्रम में ही कृष कुमार ने भी दम तोड़ दिया. दूसरी बाइक पर सवार ओम प्रकाश ने भी रास्ते में ही दम तोड़ दिया था"- परिजन, सोनू साव