बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhojpur News: भोजपुर में बालू लदे वाहनों से 3 करोड़ जुर्माना, 100 से ज्यादा ट्रकों की जांच

भोजपुर में जिला प्रशासन ने बालू लदे वाहनों पर बड़ी कार्रवाई की है. कोईलवर क्षेत्र में बालू लदे वाहनों से जांच में तीन करोड़ जुर्माना (Three crore fine from overload trucks in Bhojpur) वसूला गया. इसके अलावा कई सारे ट्रकों को जब्त किया गया. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 21, 2023, 11:04 PM IST

भोजपुर: बिहार के भोजपुरमें आए दिन लगने वाले जाम की समस्या दूर करने के लिए जिला प्रशासन ने ओवर लोड बालू लदे वाहन और बिना चालान के परिचालन करने वाली गाड़ियों के खिलाफ जांच कर (Check overload trucks in Bhojpur) बड़ी कार्रवाई की है. यहां भोजपुर डीएम और एसपी के नेतृत्व में कोईलवर थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में कार्रवाई करते हुए करीब 60 से ज्यादा ओवर लोड बालू लदे वाहनों से जुर्माना वसूल किया गया.

ये भी पढ़ेंः भोजपुर: अवैध बालू खनन रोकने को लेकर सोन नदी में बैरिकेटिंग, DM बोले- 'हर हाल में माफिया पर कसेंगे नकेल'

तीन करोड़ जुर्माना वसूल किया गयाः कार्रवाई के दौरान करीब 3 करोड़ रुपए का जुर्माना इन जब्त किए गए वाहनों पर लगाया गया है. जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से बालू के अवैध खनन और परिचालन में शामिल बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल, भोजपुर जिला प्रशासन को कई दिनों से जिले में पटना से आने वाले बालू लदे ट्रकों की वजह से जाम लगने और दुर्घटनाओं की शिकायत मिल रही थी. इसके बाद मंगलवार को सुबह से ही भोजपुर डीएम राजकुमार और एसपी प्रमोद कुमार यादव सहित आरा एसडीओ लाल ज्योतिनाथ शाहदेव एसडीपीओ हिमांशु व जिला खनन पदाधिकारी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल कोइलवर से छपरा की ओर जानेवाले बालू लदे ट्रकों की जांच शुरू कर दी.

45 ट्रक जब्तः जांच में 45 ओवरलोडेड ट्रकों को जब्त करते हुए 60 से ज्यादा ट्रकों पर ऑन द स्पॉट फाइन किया गया. फिलहाल बालू के ओवरलोड परिचालन के खिलाफ जिला प्रशासन की ये कार्रवाई कोइलवर सहित अन्य जगहों पर लगातार जारी रहने की बात भोजपुर डीएम ने कही. यहां भोजपुर जिलाधिकारी राजकुमार ने बताया कि ओवरलोडिंग बालू लदे वाहनों की वजह से आज दिन जाम लगने की शिकायत मिल रही थी. इसके बाद आज जिला प्रशासन की टीम के द्वारा इन गाड़ियों की धरपकड़ की गई है. इस दौरान करीब 3 करोड़ से ज्यादा की राशि ओवरलोडिंग बालू लदे वाहन और बिना चालान की गाड़ियों पर जुर्माना लगाया गया है.

"ओवरलोडिंग बालू लदे वाहनों की वजह से आज दिन जाम लगने की शिकायत मिल रही थी. इसके बाद आज जिला प्रशासन की टीम के द्वारा इन गाड़ियों की धरपकड़ की गई है. इस दौरान करीब 3 करोड़ से ज्यादा की राशि जुर्माना स्वरूप वसूली गई" - राजकुमार, डीएम, भोजपुर

कई दिनों से मिल रही थी शिकायतःभोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि बालू लदे ओवरलोडिंग वाहन और बिना चालान के चलने वाली गाड़ियों की वजह से आए दिन आरा पटना और आरा छपरा मुख्य मार्ग पर जाम की समस्या बनी रहती है. इसमे कई बार एंबुलेंस और स्कूली बच्चे भी फंस जाते हैं.लगातार मिल रही इन शिकायतों के बाद आज जिला पदाधिकारी और हम लोगों के द्वारा कोईलवर के इलाके में छापेमारी व चेकिंग अभियान चलाया गया है.

"बालू लदे ओवरलोडिंग वाहन और बिना चालान के चलने वाली गाड़ियों की वजह से आए दिन आरा पटना और आरा छपरा मुख्य मार्ग पर जाम की समस्या बनी रहती है. इसमे कई बार एंबुलेंस और स्कूली बच्चे भी फंस जाते हैं.लगातार मिल रही इन शिकायतों के बाद आज कार्रवाई की गई" -प्रमोद यादव, एसपी, भोजपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details