भोजपुर:संदेश थाना क्षेत्र से तीन युवकों की गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार युवकों के पास से हथियार भी बरामद किया गया है. संदेश थाना क्षेत्र के संदेश-चांदी पथ से युवकों को गिरफ्तार किया गया है.
"सूचना मिली थी कि कुछ युवक अवैध हथियार के साथ चांदी की ओर जा रहे हैं. जिसके बाद संदेश थाना पुलिस ने कुछ वाहनों को रोक कर चेक किया. उसी दौरान बाइक से आ रहे युवक पुलिस को देख भागने लगे. जिसके बाद संदेश थाना पुलिस ने युवकों को दबोच लिया"- एसपी