बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, तीन भाइयों की मौत - भोजपुर में सड़क हादसे में तीन भाईयों की मौत

Road Accident In Bhojpur: भोजपुर में सड़क हादसा हुआ है, जिसमें तीन चचेरे भाइयों की मौत हो गई है. तीनों बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने तीनों को रौंद दिया. आगे पढ़ें पूरी खबर.

भोजपुर में सड़क हादसा
भोजपुर में सड़क हादसा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 16, 2023, 10:32 AM IST

Updated : Dec 16, 2023, 10:44 AM IST

भोजपुर: बिहार के भोजपुर में सड़क हादसे में तीन भाइयों की मौत हो गई है. फोरलेन पर तेज रफ्तार से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार तीन चचेरे भाइयों को रौंद दिया. इस दुर्घटना में तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. हादसे के बाद वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते इसके पहले ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया. घटना कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी गांव के पास एनएच 922 फोरलेन की है.

मौके पर हुई तीनों भाइयों की मौत: मृतकों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव निवासी जीतन पासवान का 22 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार, जगपत पासवान का 21 वर्षीय पुत्र शिव लग्न पासवान और भरत पासवान का 20 वर्षीय पुत्र धनजीत कुमार शामिल है. तीनों युवक आपस में चचेरे भाई थे, जो घर से एक साथ बाइक पर सवार होकर किसी काम से पटना जिले के शाहपुर थाना गए थे. वह काम निपटा कर बाइक से घर आ रहें थे, इसी बीच रास्ते में सड़क दुघर्टना का शिकार हो गए और तीनों की मौके पर मौत हो गई.

ऑटो को थाने से छुड़ाने गए थे युवक: इधर सड़क दुघर्टना में एक साथ तीन युवकों की मौत की खबर जैसे ही उनके परिजनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और तीनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक के परिजनों की मानें तो पटना के दानापुर स्थित शाहपुर थाने में पकड़ी गई एक ऑटो को छुड़वाने के लिए तीनों युवक एक साथ बाइक पर सवार होकर घर से गए थे.

घर लौटते वक्त हुआ हादसा: तीनों भाई ऑटो छुड़वाने की बातचीत करने के बाद वापस बाइक पर सवार होकर आरा अलीपुर अपने गांव आ रहे थे. इसी दौरान कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी के पास ट्रक ने उनकी बाइक रौंद दिया, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने बताया कि "दुर्घटना की सूचना हम लोगों को पुलिस के द्वारा फोन पर दी गई और हम लोग जैसे ही आएं तो देखा की तीनों मृत पड़े हैं."

पढ़ें-Bhojpur News: सड़क हादसे में दो दोस्त की मौत, वाहन से टक्कर में गई जान

Last Updated : Dec 16, 2023, 10:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details