बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर के तीन लाल बने सेना में लेफ्टिनेंट - Bhojpur's banker became lieutenant

जिले के तीन लाल सेना में अधिकारी नियुक्त हुए हैं. कनिष्क, संदीप और बालाकांत तिवारी के कंंधों पर अब देश की सुरक्षा का जिम्मा होगा. तीनों देहरादून स्थित सैन्य एकडेमी में तीन वर्ष के कठिन परिश्रम के बाद से शनिवार के दिन पासिंग आउट कर थल सेना के अधिकारी बने.

भोजपुर
भोजपुर के तीन युवा सेना में शामिल

By

Published : Dec 14, 2020, 9:27 PM IST

भोजपुर:तीन नौजवानों ने सेना में अधिकारी बनकर एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है. इनमें दो शाहपुर और एक बिहिया प्रखंड के रहने वाले हैं.

बिहिया के सुंदरपुर बरजा गांव के बालाकांत तिवारी आर्मी में लेफ्टिनेंट बनकर जिले का नाम रोशन किया है. विजय शंकर तिवारी के बेटे बालाकांत तिवारी ने अपने परिवार के साथ-साथ जिले का भी नाम रोशन किया है. वहीं, उनके पिता पेशे से किसान हैं.

बालाकांत तिवारी

पहली ही प्रयास में एनडीए का एग्जाम को किया था कनिष्क ने पास
वहीं, शाहपुर के कनिष्क पांडे ने भी सेना में अधिकारी बनकर जिले का मान बढ़ाया है. बीते शनिवार को उत्तराखंड के देहरादून स्थित सैन्य एकेडमी में पासिंग आउट के बाद वह अफसर बने. कनिष्क पांडेय बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि का छात्र रहे हैं. स्कूल समय से ही उसका सपना भारतीय सेना में शामिल होकर देश की सेवा करने का था. उन्होंने पहले प्रयास में ही राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर ली. उसके बाद देहरादून स्थित सैन्य एकडेमी में तीन वर्ष के कठिन परिश्रम के बाद से शनिवार के दिन पासिंग आउट कर थल सेना के अधिकारी बने.

वहीं, शाहपुर के बेमारी गांव निवासी संदीप कुमार सिंह भी सेना में अधिकारी बने हैं. एक साथ तीन लोगों के सेना में अधिकारी बनने से जिले के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details