बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर से 6 लाख से ज्यादा के जाली नोट के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार - etv bharat news

भोजपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई में तीन तस्कर हत्थे चढ़े हैं. इनके पास से 6 लाख से ज्यादा के जाली नोट मिले हैं. पढ़ें.

raw
raw

By

Published : Aug 27, 2022, 4:21 PM IST

भोजपुर:जिले (Bhojpur Crime News) के जगदीशपुर थाना की पुलिस ने जाली नोट का धंधा ( Fake Currency In Bhojpur) करने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 6 लाख 36 हजार 500 के जाली नोट बरामद किये गये हैं. पुलिस तीनों तस्करों ( Three Arrested With Fake Currency ) को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और साथ ही इनके रैकेट में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है.

पढ़ें-मधुबनी में 13 लाख के नकली नोट के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, दो प्रिंटर और मोबाइल भी बरामद


भोजपुर से जाली नोट बरामद:पकड़े गये तस्करों में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के डिलिया, कौरा व सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के सिकरौल गांव के तस्कर शामिल हैं. पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना मिली थी कि जाली नोट का धंधा करने वाले कुछ तस्कर जगदीशपुर में आये हुए हैं. इसके बाद पुलिस ने सूचना के आधार पर उन्हें दबोच लिया. इसके बाद पकड़े गए अपराधियों की निशानदेही पर सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के सिकरौल गांव में छापेमारी की गयी, जहां से एक अन्य तस्कर को गिरफ्तार किया गया. उसके घर से रुपये, प्रिंट करने वाली मशीन, छपे हुए नकली नोट और एक हथियार भी बरामद किया गया है.

तीन धंधेबाज गिरफ्तार: जाली नोट के इस मामले में सिकरौल निवासी दीपक कुमार को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. वहीं, जगदीशपुर थाना क्षेत्र के डिलिया और कौरा गांव के दो युवक भी इस गिरोह में शामिल हैं. पुलिस अब इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. बताया जा रहा है कि इस गिरोह में नोट छापने वाले व जाली नोट मार्केट में उतारने वाले कई लोग शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details