भोजपुर:सीपीआई नेता कन्हैया कुमार पर हमला करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में शिवसेना के महासचिव विक्रमादित्य और संजय गुप्ता भी शामिल हैं. दरअसल, शुक्रवार को जब कन्हैया कुमार बक्सर से आरा सभा करने के लिए आ रहे थे, तभी रास्ते में उनके काफिले पर पथराव किया गया था.
लगातार हो रहा विरोध
अपनी 'जन गण मन' यात्रा के दौरान कन्हैया कुमार लगातारविरोध के शिकार हो रहे हैं. वहीं हमले के दौरान काफिले से कुचलकर घायल हुए सनी तिवारी का भी इलाज पुलिस कस्टडी में चल रहा है. साथ ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. बता दें कि बीते शुक्रवार को आरा में कन्हैया कुमार की जनसभा थी. इसमें आने के दौरान भोजपुर के बामपाली बीबीगंज के पास उनके काफिले पर पथराव किया गया था. जिसमें उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई थी.