बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: पटना से आजमगढ़ पैदल जा रहे 30 मजदूरों की कोइलवर में की गई स्क्रीनिंग, भेजे गए घर

कोइलवर अब्दुल बारी पुल के पास पटना से आजमगढ़ पैदल घर जा रहे 30 मजदूरों को पुलिस ने रोक लिया. उन सबों की स्क्रीनिंग की गई. जांच के बाद डॉक्टरों ने मजदूरों को 14 दिनों तक घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह देते हुए घर भेज दिया.

भोजपुर
भोजपुर

By

Published : Apr 24, 2020, 5:30 PM IST

भोजपुर:लॉकडाउन के कारण दूसरे जिलों में फंसे लोग पैदल ही अपने घरों की ओर जा रहे हैं. जिले के कोइलवर अब्दुल बारी पुल के पास पटना से आजमगढ़ पैदल घर जा रहे 30 मजदूरों को पुलिस ने रोक लिया. उन सबों की स्क्रीनिंग की गई.

पटना से घर जा रहे मजदूरों की करवाई गई स्क्रीनिंग

पुलिस ने उन सभी मजदूरों को जांच के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोइलवर लाई और उनकी थर्मल स्कैनिंग से जांच करवाई. जांच के बाद डॉक्टरों ने मजदूरों को सलाह देते हुए घर भेज दिया कि वो सब घर पहुंचकर 14 दिन तक घर से बाहर नहीं निकलें.

30 मजदूरों की स्क्रीनिंग की गई

भुखमरी की स्थिति के कारण मजदूर पैदल चले घर की ओर
मिली जानकारी के अनुसार कुछ मजदूर पटना से पैदल आजमगढ़ जा रहे थे. तो कुछ मजदूर भागलपुर से भोजपुर आ रहे थे. ये सभी लोग बाहर रहकर दिहाड़ी मजदूरी का काम करते थे. लेकिन लॉकडाउन के कराण इनके सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. जिसके बाद सभी मजदूर अपने-अपने घर पैदल ही निकल पड़े. वहीं, सोचने वाली बात है कि जहां लॉकडाउन को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है. वहीं, ये मजदूर पैदल पटना से भोजपुर कैसे पहुंच गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details