भोजपुरःबिहार में अपराधी इन दिनोंकिन्नरों को भी निशाना बना रहे हैं. पिछले महीने राजधानी पटना में किन्नरों ने इसे को लेकर जमकर बवालकाटा था. अब भोजपुर में रविवार देर रात कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र (Krishngarh Police Station) के सरैया में किन्नरों के दरवाजे पर अपराधियों ने फायरिंग (Firing Outside The Kinnar house In Bhojpur) की. जिसके बाद आक्रोशित किन्नरों ने सरैया बाजार में आगजनी की और सड़क जाम कर दिया.
ये भी पढ़ेंःपटना में किन्नर की हत्या के बाद बवाल, पथराव कर रहे ट्रांसजेंडरों पर बरसी पुलिस की लाठियां
जानकारी के मुताबिक, कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के सरैया में किन्नरों के दरवाजे पर अपराधियों ने फायरिंग की. घटना से नाराज किन्नरों ने सोमवार की सुबह आरा-सरैया मुख्य मार्ग पर आगजनी कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बताया जाता है कि सरैया में एक साथ रहनेवाली किन्नरों के घर के बाहर बीती रात असामाजिक तत्वों ने पहले पटाखा छोड़ा और फिर दरवाजे पर हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले.
किन्नरों के मुताबिक, घटना से डर कर सभी किन्नर रात में ही कृष्णागढ़ थाने पहुंची. जहां पुलिस ने उनके साथ किसी के मजाक किए जाने की बात कहते हुए वापस लौटा दिया. इसी बात से नाराज होकर सोमवार अहले सुबह ही 50 से ज्यादा की संख्या में किन्नरों ने सरैया बाजार में आगजनी की और सड़क जाम कर दिया. साथ ही किन्नरों ने असामाजिक तत्वों पर जल्द कार्रवाई की मांग की.