बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर में किन्नरों का हंगामा, कहा- 'जीजा-साली का खेल चल रहा है.. कौन इसको पुलिस बना दिया?'

भोजपुर में किन्नरों ने पुलिस के खिलाफ जमकर (Third Gender Ruckus In Bhojpur) बवाल काटा. दरअसल ट्रांसजेंडर्स ने अपने घर के बाहर हुई फायरिंग की शिकायत लेकर थाने गईं थीं. लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज किए बिना ही उन्हें वापस भेज दिया.

भोजपुर में किन्नरों का हंगामा
भोजपुर में किन्नरों का हंगामा

By

Published : Jan 31, 2022, 1:56 PM IST

भोजपुरःबिहार में अपराधी इन दिनोंकिन्नरों को भी निशाना बना रहे हैं. पिछले महीने राजधानी पटना में किन्नरों ने इसे को लेकर जमकर बवालकाटा था. अब भोजपुर में रविवार देर रात कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र (Krishngarh Police Station) के सरैया में किन्नरों के दरवाजे पर अपराधियों ने फायरिंग (Firing Outside The Kinnar house In Bhojpur) की. जिसके बाद आक्रोशित किन्नरों ने सरैया बाजार में आगजनी की और सड़क जाम कर दिया.

ये भी पढ़ेंःपटना में किन्नर की हत्या के बाद बवाल, पथराव कर रहे ट्रांसजेंडरों पर बरसी पुलिस की लाठियां

जानकारी के मुताबिक, कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के सरैया में किन्नरों के दरवाजे पर अपराधियों ने फायरिंग की. घटना से नाराज किन्नरों ने सोमवार की सुबह आरा-सरैया मुख्य मार्ग पर आगजनी कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बताया जाता है कि सरैया में एक साथ रहनेवाली किन्नरों के घर के बाहर बीती रात असामाजिक तत्वों ने पहले पटाखा छोड़ा और फिर दरवाजे पर हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले.

किन्नरों के मुताबिक, घटना से डर कर सभी किन्नर रात में ही कृष्णागढ़ थाने पहुंची. जहां पुलिस ने उनके साथ किसी के मजाक किए जाने की बात कहते हुए वापस लौटा दिया. इसी बात से नाराज होकर सोमवार अहले सुबह ही 50 से ज्यादा की संख्या में किन्नरों ने सरैया बाजार में आगजनी की और सड़क जाम कर दिया. साथ ही किन्नरों ने असामाजिक तत्वों पर जल्द कार्रवाई की मांग की.

ये भी पढ़ेंःफिर हुआ पटना में किन्नरों का हंगामा, कहा- न्याय मांगने जाते हैं तो पुलिस भी नहीं सुनती

किन्नरों ने बताया कि स्थानीय बदमाश अक्सर उन्हें परेशान करते हैं. बीती रात भी कुछ लोगों ने उनके घर के बाहर आकर फायरिंग की. जिसकी सूचना देने के बाद भी पुलिस ने मामला दर्ज करने के बजाय उन्हें वापस लौटा दिया.

मौके पर पहुंची पुलिस किन्नरों को समझाने में काफी देर तक जुटी रही. लेकिन ये लोग मौके पर एसपी-डीएम को बुलाने की मांग करते रहे. जाम के कारण गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं. जिससे आने जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details