बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आरा में बैंककर्मी के घर से 20 लाख के जेवर और नकदी चुरा ले गए चोर - आरा में बैंककर्मी के घर चोरी

आरा में एक बैंककर्मी के घर से करीब 20 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर और 50 हजार नकदी चुरा कर चोर ले गए theft in banker house in Arrah . परिवार के लोग बेटे के इलाज के लिए बाहर गए थे, तभी चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया. बैंककर्मी ने बेटी की शादी के लिए जेवरात खरीद कर रखा था. घटना नगर थाना क्षेत्र के मीरगंज मुहल्ले की है.

मीरगंज मोहल्ले में चोरी के बाद घर में बिखरा सामान
मीरगंज मोहल्ले में चोरी के बाद घर में बिखरा सामान

By

Published : Aug 29, 2022, 4:38 PM IST

भोजपुर (आरा):आरा में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन चोर किसी ना किसी घर या प्रतिष्ठान को अपना निशाना बना रहे हैं. इसी तरह का मामला नगर थाना क्षेत्र के मीरगंज मोहल्ले में भी देखने को मिला है. चोरों ने अर्जुन प्रसाद यादव नाम के एक बैंक कर्मी के घर से 20 लाख रुपये के जेवरात और नकदी की चोरी (theft in ara worth 20 lakhs) कर ली है. पीड़ित बैंक कर्मी मीरगंज मुहल्ला के निवासी हैं और पटना स्थित एक बैंक में डिप्टी मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं.

ये भी पढ़ें:- भोजपुर: सरकारी विद्यालय का ताला तोड़ चोरों ने किया हाथ साफ, थाने में FIR दर्ज

बेटे का इलाज कराने के लिए बाहर गया था परिवार : चोरों ने चोरी की वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब अर्जुन प्रसाद यादव बेटे का इलाज कराने के लिए पटना स्थित मनेर गए थे. इसी बीच मौके का फायदा उठाकर चोर उनके घर का ताला तोड़ घर के अंदर प्रवेश कर गए और अलमारी के लॉकर में पड़े करीब 20 लाख के जेवरात सहित 50 हजार नकदी चोरी कर ली. जिसके बाद पीड़ित ने इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी जहां पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और चोरी के इस मामले की छानबीन में जुट गई.

चोरी की वारदात से है दहशत का माहौल :बैंक कर्मी अर्जुन प्रसाद यादव की तरफ से थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार, अर्जुन प्रसाद अपने लड़के की अचानक तबीयत खराब होने पर 24 अगस्त को अपने घर से पटना मनेर गए थे. इसी बीच 25 या 26 अगस्त को चोर उनके घर में प्रवेश किए और घर में रखे कीमती जेवरात व नकद रुपये चुरा ले गए. जिसके बाद पीड़ित ने 27 अगस्त को इसकी लिखित सूचना नगर थाना पुलिस को दी और न्याय की गुहार लगाई है. बहरहाल शहर में हो रहे लगाकर चोरी की वारदात से जहां आम आदमी में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस के लिए भी यह एक बड़ी समस्या बनी हुई है.

ये भी पढ़ें:- भोजपुर में SBI का ATM काटकर 21 लाख की चोरी, घटनास्थल से कई किलोमीटर दूर मिला मनी बॉक्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details