भोजपुर: श्रीनगर में हुई आतंकवादियों और सीआरपीएफ जवानों की मुठभेड़ में आरा के रहने वाले जवान रमेश रंजन शहीद हो गए हैं. रमेश की शहादत की खबर सुनते ही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. वहीं, मां का रो-रोकर बुरा हाल है.
शहीद जवान रमेश का घर भोजपुर के जगदीशपुर इलाके के इसाढ़ी देवटोला गांव में है. पिता राधामोहन सिंह की पांच संतानों में सबसे छोटे बेटे रमेश ने 2011 में सीआरपीएफ ज्वाइन की थी. देशभक्ति से लबरेज रमेश की पहली पोस्टिंग संभलपुर ओडिशा में हुई थी. रमेश की शादी दो साल पहले हुई थी. बुधवार को आतंकियों से हुए एनकाउंटर में जहां तीनों आतंकवादी मार गिराए गए. वहीं, रमेश ने देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी.
श्रीनगर को गुलाम कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद से जोड़ने वाले श्रीनगर-बारामुला हाईवे पर लावेपोरा नारबल नाके पर स्कूटी से आए तीन आतंकवादियों ने अचानक सीआरपीएफ जवानों पर हमला बोल दिया. सीआरपीएफ की 73वीं बटालियन के सतर्क जवान भी तुरंत हरकत में आते हुए भाग रहे आतंकवादियों को मार गिराया. इस मुठभेड़ में भोजपुर के आरा के रहने वाले सीआरपीफ कांस्टेबल जीडी रमेश रंजन शहीद हो गए.