भोजपुरः नीतीश सरकार लोगों की सहूलियत के लिए कई पहल कर रही है. लेकिन उस पहल को धरातल पर लाने में मुश्किल हो जाती है. कुछ ऐसा ही मामला आरा के सरदार पटेल बस स्टैंड (Aara Bus Stand) में बने यात्रियों के प्रतीक्षालय का है. नीतीश सरकार (Nitish Government) ने आरा में करोड़ों रुपए की लागत से नए बस स्टैंड भवन का उद्घाटन किया. एक साल होने के बावजूद इसे यात्रियों के लिए नहीं खोला गया है.
यह भी पढ़ें- खस्ताहाल है भोजपुर का ये सरकारी बस स्टैंड, जर्जर बसों ने भी बढ़ाई यात्रियों की परेशानी
यात्रियों की सहूलियत के लिए बने प्रतीक्षालय को अभी तक यात्रियों के लिए नहीं खोला गया है. जिससे बस स्टैंड में आए यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शहर के सरदार पटेल बस पड़ाव स्थित नए बस स्टैंड भवन का उद्घाटन 18 सितंबर 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया था.
करोड़ों रुपए की लागत से बने इस नए भवन से यात्रियों को काफी लाभ दिया जाना था. नए भवन के साथ-साथ अलग-अलग दुकानें, कैंटीन और प्रतीक्षालय भी बने हैं. इन सभी के बन जाने से लोगों को उम्मीद थी कि बारिश या धूप के दौरान यात्री परेशानियों से बच सकेंगे.