भोजपुर:जिले के पिरो अनुमंडल के चौरी थाना इलाके के घोपतपुर में रविवार की शामकरंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक मृतक टेंट-शामियाने का कारोबार करता था. मृतक की पहचान 30 वर्षीय मंटू सिंह के रुप में हुई है.
ये भी पढ़ें-करंट की चपेट में आने से छात्रा की मौत, छत पर खेलने के दौरान हुआ हादसा
करंट लगने से हुई मौत
बताया जा रहा है कि मंटू घटना के वक्त घोपतपुर में लगे टेंट का सामान वापस लेने पहुंचा था. इसी दौरान विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आकर वह बेहोश हो गया. मृतक के साथ मौजूद उसके परिजन उसे लेकर तत्काल तरारी बाजार पहुंचे. जहां उसकी मौत हो गई.
जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. वही, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची चौरी पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इसके बाद मामले की जांच में जुट गई.