भोजपुर:जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के चासी गांव से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. सामुदायिक भवन पूर्वी टोला में शुक्रवार की रात बच्चे का शव ( Ten Year Old Boy Murdered In Bhojpur) मिला. बच्चे के गले में निशान पाए गए हैं, जिसके बाद गला दबाकर हत्या ( Murdered In Bhojpur) करने की आशंका जाहिर की जा रही है. मृतक बच्चे की पहचान दस साल के बिट्टू कुमार के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें - भतीजी के सामने चाचा को नंगा कर दबंगों ने पीटा, बोली लड़की- मरने के सिवा दूसरा रास्ता नहीं
भोजपुर में 10 साल के बच्चे की हत्या: शव मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई. हत्यारे ने निर्दयता की सारी हदें पार कर दी. बच्चे के मुंह में भूसा भरा गया था और पीट पीटकर उसका एक हाथ भी तोड़ दिया गया. परिवार वालों के विलाप से वहां मौजूद लगों की आंखें भी नम हो गई. बिट्टू कुमार नारायणपुर थाना क्षेत्र के चाची गांव वार्ड नंबर 10 निवासी समुंदर सिंह का पुत्र था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है. परिवार के लोग किसी से दुश्मनी से इंकार कर रहे हैं.