बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शहीद रमेश रंजन के परिजनों से मिलने पहुंचे तेजस्वी यादव, कहा- सरकार ने नहीं दिया उचित सम्मान - shaheed ramesh ranjan

तेजस्वी ने कहा कि कम उम्र में उन्होंने देश के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी. बिहार सरकार के तरफ से जो उचित सम्मान मिलना चाहिए था, वो इन्हें अभी तो नहीं मिला. सरकार का कोई भी नुमाइंदा उनके परिवार से मिलने नहीं आया, ये काफी दुर्भाग्यपूर्ण है.

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव

By

Published : Feb 10, 2020, 6:32 PM IST

भोजपुर: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव श्रीनगर में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए भोजपुर के सीआरपीएफ जवान रमेश रंजन के पैतृक गांव पहुंचे. यहां उन्होंने शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. वहीं, शहीद के शोकाकुल परिवार को सांत्वना देते हुए ढांढस बंधाया.

तेजस्वी के साथ आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी और तमाम कार्यकर्ता शहीद के परिवार से मिलने पहुंचे. वहीं, तेजस्वी ने शोकाकुल परिवार को हर तरह की मदद करने का भरोसा दिया. तेजस्वी यादव ने काफी देर तक शहीद के पिता बात की.

शहीद के परिजनों से मिलने पहुंचे तेजस्वी और शिवानंद तिवारी

इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि शहीद रमेश रंजन ने देश के लिए एक बड़ी कुर्बानी देने का काम किया है. उनको श्रद्धांजलि देने और उनके शोकाकुल परिजनों के दुख में शामिल होने उनके पैतृक गांव आए हुए हैं.

शहीद के गांव पहुंचे तेजस्वी यादव

'पूरी की जाएगी शहीद के परिजनों की मांग'
तेजस्वी ने कहा कि कम उम्र में उन्होंने देश के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी. बिहार सरकार के तरफ से जो उचित सम्मान मिलना चाहिए था, वो इन्हें अभी तो नहीं मिला.सरकार का कोई भी नुमाइंदा उनके परिवार से मिलने नहीं आया, ये काफी दुर्भाग्यपूर्ण है.

शहीद के परिजनों के साथ तेजस्वी और शिवानंद तिवारी

तेजस्वी ने आगे कहा कि परिजनों ने मांग की है कि शहीद के नाम पर एक गेट का निर्माण, एक स्टेडियम का निर्माण और सड़क बने. इस मांग को हम सब विधानसभा में सरकार के समक्ष रखेंगे. अगर सरकार से कुछ नहीं हो पाएगा, तो राजद खुद इन सारी चीजों के निर्माण के लिए काम करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details