भोजपुर:बिहार के भोजपुर जिले में एक घर में आग (Fire in House) लगने से मां-बेटी समेत पांच लोग गंभीर झुलस गए. जिसमें से एक किशोरी की इलाज के दौरान मौत (Teenager Died Due To Fire In House) हो गयी. घटना में मृत किशोरी की पहचान चरपोखरी थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव निवासी राजेश राम की 12 वर्षीय बेटी काजल कुमारी के रूप में की गयी है. वहीं, अन्य सभी सदस्यों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.
घटना चरपोखरी थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव की है. घटना के संबंध में मृत किशोरी के दादा सुरेंद्र राम ने बताया कि रविवार रात बहू रचना देवी अपने चारों बेटा-बेटी के साथ घर में बोरसी पर आग ताप रही थी. घर के जमीन पर पुआल बिछा हुआ था. आग तापने के बाद रचना सभी बच्चों के साथ वहीं सो गई. इसी दौरान जमीन पर बिछे हुए पुआल में आग आग पकड़ लिया. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आसपास के जब लोगों ने घर से धुंआ निकलते देखा तो उन्होंने शोर मचाना शुरू किया.
इसे भी पढ़ेंखगड़िया: सिलेंडर में गैस रिसाव से तीन घरों में लगी भीषण आग, सब कुछ जलकर खाक