बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से पहले 15 फरवरी को मशाल जुलूस निकालेंगे शिक्षक, दिया आवेदन - नियोजित शिक्षकों ने दी हड़ताल की चेतावनी

बिहार राज्य शिक्षा संघर्ष समन्वय समिति का दावा है कि उनके साथ हड़ताल में 28 शिक्षक संघ और संगठन साथ आ चुके हैं. ये सभी नियोजित शिक्षक हैं, जो किसी भी हाल में पीछे हटने वाले नहीं हैं.

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज

By

Published : Feb 14, 2020, 8:47 PM IST

भोजपुर: बिहार के प्राथमिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक तक के शिक्षक अपनी 7 सूत्री मांगों को लेकर 17 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं. इस व्यापक हड़ताल से पहले 15 फरवरी को प्रदेश के सभी प्रखंडों में मशाल जुलूस निकाला जाएगा. जिले के कोइलवर इलाके में भी मशाल जुलूस निकाला जाना है.

बता दें कि बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति ने इस हड़ताल का आह्वान किया है. मशाल जुलूस के संबंध में राज्य, जिला और प्रखंड ईकाइयों की ओर से राज्य सरकार और संबंधित पदाधिकारियों को सूचना दे दी गई है.

देखें पूरी रिपोर्ट

समिति के सदस्य ने दी जानकारी

जानकारी देते हुए शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के सदस्य रजनीकांत सिंह ने बताया कि सरकार राज्य के लगभग 4 लाख शिक्षकों के साथ खिलवाड़ कर रही है. ऐसे में वे धरने पर बैठने को मजबूर हैं. शिक्षक 17 फरवरी से होने वाली मैट्रिक परीक्षा का भी बहिष्कार करेंगे. जिसकी सारी जवाबदेही सरकार की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details