बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हड़ताली शिक्षकों ने किया DM ऑफिस का घेराव, कहा- गोली मार दो लेकिन हमारी मांगें पूरी करो - अनिश्चितकालीन धरना

बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले आंदोलित शिक्षक जिले के अलग-अलग प्रखंड से जिला मुख्यालय पहुंचे. जिसकी वजह से शहर में जाम की स्थिति बन गई. शिक्षकों का कहना है कि जब तक सरकार मांग नहीं मानेगी तब तक हड़ताल जारी रहेगा.

araah
araah

By

Published : Mar 5, 2020, 5:27 PM IST

भोजपुरः नियमित सेवा शर्त और राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को लेकर बिहार के सभी नियोजित शिक्षक 17 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. आज आक्रोशित शिक्षकों ने आरा के रमना मैदान से प्रतिरोध मार्च निकाला. सरकार विरोधी नारे लगाते हुए शिक्षक डीएम कार्यालय पहुंचे. जहां, सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया.

डीएम कार्यालय में प्रवेश से रोके जाने के बाद आक्रोशित शिक्षक डीएम ऑफिस के गेट पर ही जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए. कार्यालय के बाहर सरकार की नाकामियों के बारे में लोगों को संबोधित किया. जिला मुख्यालय में भोजपुर के 14 प्रखंडों से शिक्षक पहुंचे. जिसके कारण जिला मुख्यालय में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. हड़ताल कर रहे शिक्षकों ने कहा कि सरकार जब तक मांगे पूरी नहीं करती तब तक हड़ताल जारी रहेगा.

देखिए रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंःपटनाः मांगों को लेकर शिक्षकों ने किया DM कार्यालय का घेराव, जमकर की नारेबाजी

सरकार के रवैये से नाराज शिक्षकों का कहना है कि सरकार भले ही हमें गोली मार दे. पर जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तब तक अनिश्चितकालीन धरना चलते रहेगा. बता दें कि बिहार में नियोजित शिक्षकों के हड़ताल से शिक्षण कार्य से लेकर मैट्रिक और इंटर के कॉपी मूल्यांकन में कठिनाई हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details