बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhojpur News: भोजपुर में शिक्षक की पीट पीटकर हत्या, एक दिन बाद होनी थी शादी - Bhojpur News

बिहार के भोजपुर में शादी से एक दिन पूर्व शिक्षक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई. घरेलु विवाद में रिश्तेदार ने ही इस घटना को अंजाम दिया. शिक्षक की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 14, 2023, 4:43 PM IST

भोजपुरः बिहार के भोजपुर में शिक्षक की हत्या (Teacher murder in Bhojpur) का मामला सामने आया है. आपसी विवाद में पीट पीटकर हत्या कर दी गई. सोमवार को शिक्षक की शादी होने वाली थी, उससे पहले ही रविवार को इस तरह की घटना घट गई. शिक्षक की मौत से घर में मातम पसरा हुआ है. घटना जिले के नवादा थाना क्षेत्र के संकट मोचन न्यू पुलिस लाइन मोहल्ला की है. दूल्हे की लाठी डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. पिता ने अपने भाई और भतीजों पर बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ेंःGopalganj News: नाखून उखाड़ा, गर्दन तोड़ी.. फिर पीटकर मार डाला, अवैध संबंध का विरोध करने पर मिली थी धमकी

निजी विद्यालय में शिक्षक थाः मृतक आरा नवादा थाना क्षेत्र के संकट मोचन मोहल्ले निवासी रिटायर्ड दरोगा सोपाल जी सिंह का 34 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार था. शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर में एक निजी विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत था. जिसकी शादी पिरो थाना क्षेत्र के पचमा गांव में सोमवार को होने वाली थी. घटना के संबंध में मृतक के पिता सोपाल जी सिंह ने बताया कि मेरे भाई से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. रविवार की सुबह मेरे भाई उसकी पत्नी और उसके बेटे द्वारा मेरे बेटे मनीष सिंह को लोहे की रॉड और लाठी डंडे से पीट-पीटकर जख्मी कर दिया गया.

पटना जाने के दौरान मौतः लोग मौके पर पहुंचकर बुरी तरह जख्मी अपने बेटे को तत्काल इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाएं. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. इस बीच उसकी रास्ते में ही मौत हो गई. इधर हत्या की घटना के बाद परिजनों ने इसकी सूचना आरा नवादा थाना को दी. सूचना पर नवादा थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार यादव मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया.

"एक युवक की शादी होने वाली थी. उसके उसके चाचा और उनके बेटों पर पीट पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है. पुलिस इस मामले में मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है. प्रथम दृष्टया हत्या का कारण आपसी घर का झगड़ा लग रहा है. हालांकि पुलिस अपने स्तर से हर एक बिंदु पर इस घटना की तफ्तीश कर रही है."-प्रमोद कुमार यादव, एसपी भोजपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details