बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुरः प्रवासी मजदूर की संदेहास्पद मौत, एक दिन पहले ही क्वॉरेंटाइन सेंटर से गया था घर

क्वॉरेंटाइन सेंटर से घर लौटे एक प्रवासी मजदूर की अचानक मौत हो गई. जिससे गांव में दहशत का माहौल है. उसके शव को सदर अस्पताल भेजा गया है.

भोजपुर
भोजपुर

By

Published : May 25, 2020, 1:05 PM IST

भोजपुरः जिले में एक प्रवासी मजदूर की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. मौत के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. मृतक कोईलवर नगर पंचायत के वार्ड नंबर-2 का निवासी था.

शव को भेजा गया सदर अस्पताल
युवक को रविवार को क्वॉरेंटाइन सेंटर से छुट्टी देकर घर भेजा गया था. जिसके बाद घर में अचानक उनकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी. जिसके बाद उसके शव को सदर अस्पताल भेजा गया. जानकारी के अनुसार कोरोना जांच के लिए उसका सैंपल लिया जाएगा.

राजकोट से लौटा था युवक
युवक हाल ही में अपनी पत्नी और भाई के साथ राजकोट से लौटा था. जिसके बाद सभी को कोईलवर स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. जहां 14 दिनों की अवधि पूरी होने के बाद सभी को रविवार को घर भेज दिया गया था.

गांव में दहशत
इधर, गांव में प्रवासी मजदूर की संदेहास्पद मौत से दहशत का माहौल है. लोगों को कोरोना का डर सता रहा है. गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रहीं है. वहीं, मृतक के घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details