भोजपुरः जिले में एक प्रवासी मजदूर की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. मौत के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. मृतक कोईलवर नगर पंचायत के वार्ड नंबर-2 का निवासी था.
शव को भेजा गया सदर अस्पताल
युवक को रविवार को क्वॉरेंटाइन सेंटर से छुट्टी देकर घर भेजा गया था. जिसके बाद घर में अचानक उनकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी. जिसके बाद उसके शव को सदर अस्पताल भेजा गया. जानकारी के अनुसार कोरोना जांच के लिए उसका सैंपल लिया जाएगा.