आरा:बिहार के आरा में बढ़ई मिस्त्री का शव बरामद (Dead Body Of Carpenter Found In Arrah) हुआ है. जगदीशपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बढ़ई की पीट-पीट कर हत्या कर दी और शव को मृतक के घर के बाहर लाकर फेंक दिया. सूचना मिलते ही जगदीशपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. मृतक बढ़ई मिस्त्री वार्ड नंबर 8 निवासी राम आशीष शर्मा का 35 वर्षीय पुत्र ललन शर्मा बताए जा रहे हैं.
ये भी पढें- नालंदा में युवक की पीट-पीटकर हत्या, शव को मृतक के घर के आगे फेंका
बढ़ई मिस्त्री की संदिग्ध हालत में मौत: मामला जिले के जगदीशपुर वार्ड नंबर 8 का है जहां महादेव गंज स्थित इंद्रदेव केसरी के दुकान पर करीब 8 सालों से बढ़ई मिस्त्री का काम करने वाले मिस्त्री की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक के परिजनों का आरोप है कि बढ़ई ललन शर्मा जिस दुकान में काम करता था. उसका मालिक इसके साथ अक्सर मारपीट किया करता था. जिसके बाद आज सुबह दुकान का मालिक ललन के शव को घर पर लाकर बोला कि इसकी मौत हो गई है. मृतक बढ़ई मिस्त्री के सिर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं. इसी कारण परिजन भी पीट पीटकर कर हत्या करने की आशंका जता रहे हैं. जिसके बाद परिजनों ने कहा कि हम लोगों को पूरा विश्वास है कि ललन शर्मा की हत्या उसके दुकान के मालिक इंद्रदेव केसरी ने किया है. इधर परिजनों ने मालिक के खिलाफ थाने में लिखित आवेदन भी दिया है.
जगदीशपुर थाना पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया और उसके बाद परिजनों के लिखित आवेदन पर मामले की छानबीन में जुटी है. फिलहाल पुलिस का कोई भी अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है. हालांकि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
"ललन शर्मा जिस दुकान में काम करता था. उसका मालिक इसके साथ अक्सर मारपीट किया करता था. जिसके बाद आज सुबह दुकान का मालिक ललन के शव को घर पर लाकर बोला कि इसकी मौत हो गई है. मृतक बढ़ई मिस्त्री के सिर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं. इसी कारण परिजन भी पीट पीटकर कर हत्या करने की आशंका जता रहे हैं"- परिजन.