भोजपुर:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जुटी हुई है. बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी चुनाव प्रचार के लिए आरा पहुंचे. इस दौरान कोरोना संक्रमण को लेकर जारी नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.
सुशील मोदी हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद गाड़ी में सवार होकर रोड शो के लिए धरहरा की तरफ निकले. इस दौरान उनके समर्थक और एनडीए कार्यकर्ता ने जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई. वहीं, एनडीए उम्मीदवार अमरेंद्र प्रताप सिंह के पक्ष में वोट करने के लिए उपमुख्यमंत्री ने शहर के लोगों से सीधा संवाद किया.
लोगों से एनडीए उम्मीदवार को जिताने की अपील
बता दें कि उपमुख्यमंत्री ने धरहरा से रोड शो की शुरुआत की और रामगढ़िया, गोपाली चौक, जेल रोड, शिवगंज, बड़ी मठिया, टाउन थाना मोड़, महावीर टोला और कर्मन टोला होते हुए नवादा चौक पहुंचे. यहां उन्होंने रोड शो का समापन किया. इस दौरान उन्होंने आरावासियों से एनडीए के उम्मीदवार अमरेंद्र प्रताप सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. हालांकि रोड शो के दौरान उपमुख्यमंत्री के साथ एमएलसी सम्राट चौधरी और आरा से एनडीए के उम्मीदवार अमरेंद्र प्रताप सिंह मौजूद रहे.
3 चरणों में चुनाव
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को 71 सीटों के लिए होगा. वहीं, दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर को 94 सीटों के लिए और तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को 78 सीटों के लिए होगा. वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.