भोजपुर: जिले के कायमनगर महावीर स्थान मटियारा कुटी यज्ञ स्थल पर हो रहे श्री भागवत ज्ञान यज्ञ में बुधवार को राज्यसभा सांसद और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पहुंचे. सुशील मोदी ने लक्ष्मी प्रसन्न जीयर स्वामी के आश्रम में बैठकर उनसे आशीर्वाद लिया.
ज्ञान यज्ञ में पहुंचे सुशील मोदी, जीयर स्वामी से लिया आशीर्वाद - जीयर स्वामी
सुशील मोदी ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम के मंदिर निर्माण के लिए संग्रह अभियान 15 जनवरी से आरंभ हो रहा है. मैं सभी बिहार वासियों से आग्रह करता हूं कि कम से कम 10 रुपए भगवान राम के मंदिर निर्माण के लिए अवश्य दें.
त्रिदंडी स्वामी महाराज के शिष्य जीयर स्वामी महाराज के दर्शन के लिए रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं. इसी क्रम में सुशील मोदी भी कायमनगर पहुंचे. सुशील मोदी ने कहा "अयोध्या में भगवान राम के मंदिर निर्माण के लिए संग्रह अभियान 15 जनवरी से आरंभ हो रहा है. मैं सभी बिहार वासियों से आग्रह करता हूं कि कम से कम 10 रुपए भगवान राम के मंदिर निर्माण के लिए अवश्य दें."
सीआरपीएफ के डीआईजी प्रभाकर त्रिपाठी और समाजसेवी शशिकांत त्रिपाठी के नेतृत्व में सैकड़ों नौजवान अतिथियों की सेवा में लगे हुए हैं. शशिकांत त्रिपाठी ने बताया "यज्ञ स्थल पर अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है. दूर-दूर से आने वाले भक्तों के लिए रहने और खाने की बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है. पूरे गांव के लोग अतिथियों की सेवा में लगे हुए हैं. दोपहर 12:00 बजे से प्रवचन का कार्यक्रम शुरू हो रहा है. अयोध्या से आए आचार्य द्वारा राम कथा सुनाया जा रहा है."