भोजपुर:भारत बंद का असर बिहार के कई जिलों में दिखना शुरू हो गया है. भीम आर्मी के सदस्यों ने भारत बंद को सफल बनाने के लिए आरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोक दिया. इस कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि भीम आर्मी के सदस्यों ने सीएए, एनआरसी को वापस लेने सहित कई मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ भारत बंद बुलाया है.
आरा रेलवे स्टेशन पर भीम आर्मी ने रोकी ट्रेन, लगाए सरकार विरोधी नारे
भारत बंद को लेकर भीम आर्मी के सर्मथकों ने आरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोक दिया. चद्रखेखर आजाद की ओर से बुलाए गए भारत बंद का विपक्षी पार्टियों ने भी समर्थन किया है. वहीं, इस बंद का असर प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिल रहा है.
'संविधान बचाने के लिए बुलाया गया है भारत बंद'
बता दें कि भारत बंद को सफल बनाने के लिए भीम आर्मी के सदस्यों ने पटना-आरा नेशनल हाइवे को बंद कर दिया. इसके बाद प्रदर्शनकारी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है. मौके पर उपस्थित माले विधायक सुदामा प्रसाद ने कहा कि संविधान और आरक्षण बचाने के लिए बंद बुलाया गया है. भीम आर्मी और उससे जुड़े संगठनों ने प्रमोशन में आरक्षण देने, भारतीय नागरिकता कानून और एनपीआर को वापस लेने सहित कई मांगों को लेकर भारत बंद का आह्वान किया है.
विपक्षी पार्टियों ने भी किया बंद का समर्थन
बंद समर्थक सड़क पर आगजनी कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे है. वहीं, इस दौरान प्रदर्शकारी को पुलिस बल समझाते दिखे. बता दें कि चद्रखेखर आजाद रावण की ओर से बुलाए गए भारत बंद का विपक्षी पार्टियों ने भी समर्थन किया है.