बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: भाकपा माले ने मृतक के परिजनों को सौंपा 1 लाख रुपये का चेक, दिल्ली हिंसा में गई थी जान - Citizenship Amendment Act protest

दिल्ली दंगे में मारे गए मृतक के परिजनों को भाकपा के कार्यकर्ताओं ने एक लाख रुपये की सहायता राशि दी है. दीपक कोइलवर प्रखण्ड के सलेमपुर का निवासी था. जो दिल्ली के एक फैक्ट्री में काम करता था.

भोजपुर
मृतक के परिजन को एक लाख रुपया की सहयोग राशि दी गई

By

Published : Nov 29, 2020, 10:44 AM IST

भोजपुर(कोइलवर): दिल्ली हिंसा का शिकार हुए दीपक यादव के परिजनों को भाकपा ने सहायता राशि के रूप में एक लाख रुपये का चेक दिया है. कमिटी के सदस्यों ने मृतक की पत्नी सरिता देवी को एक लाख रुपया का चेक सौंपा. मालूम हो कि दीपक कोइलवर प्रखण्ड के सलेमपुर का निवासी था. जो दिल्ली के एक फैक्ट्री में काम करता था.

दिल्ली दंगा को बताया साजिश
मौके पर भाकपा(मार्क्सवादी) के राज्य महासचिव अवधेश कुमार ने बताया कि दिल्ली दंगा एक साजिश थी. केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि यह उनकी सोची समझी साजिश थी. जिसमे 54 गरीब और बेगुनाह लोग हिंसा का शिकार हुये थे.

मृतक के परिजन को एक लाख रुपया की सहयोग राशि दी गई

राज्य सरकार की लापरवाह
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपरी ने बताया कि घटना के आठ महीने बीत गए लेकिन राज्य सरकार ने पीड़ित परिवार का हाल चाल जानना भी उचित नहीं समझा. अभी तक मृतक के पत्नी सरिता देवी को विधवा पेंशन तक नही पास किया गया. जो यह दर्शाता है कि सरकार गरीबों की नही अमीरों की है. गरीबो की हक में कोई फैसला नहीं करता है.

मौके पर मौजूद रहे कई लोग
मौके पर भाकपा(मार्क्सवादी) के शिवेश्वर राम, विश्वनाथ सिंह, निशांत, जलपुरा मुखिया मोहम्मद कसमुद्दीन, पूर्व मुखिया नंद कुमार सिंह, राधा प्रसाद, सचिदानन्द सिंह, देबनन्दन सिंह समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details