भोजपुरःआरा रिमांड होम के अधीक्षक पर गंभीर आरोप लगे हैं. भागलपुर की रहनेवाली एक युवती ने रिमांड होम अधीक्षक पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. पीड़ित युवती ने अधीक्षक पर उसके शारीरिक और मानसिक शोषण करने का आरोप लगाया है. साथ ही महिला थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.
'लॉक डाउन में आरा लेकर आए थे अधीक्षक'
आवेदन के बाद महिला थाने की पुलिस ने जांच के बाद एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. दरअसल, भागलपुर जिले की रहनेवाली पीड़ित युवती ने आरा रिमांड होम के अधीक्षक सुदर्शन शर्मा पर शारीरिक संबंध बनाने और शादी का झांसा देने का आरोप लगाया है.
पटना एयरपोर्ट पर नौकरी करती थी युवती
पीड़ित युवती के मुताबिक वो पटना एयरपोर्ट पर नौकरी करती है और भागलपुर निवासी रिमांड होम के अधीक्षक उसके पास के ही रहने वाले हैं. युवती के मुताबिक आरोपी अधीक्षक उससे मिलने पटना आते थे. युवती ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान आरोपी अधीक्षक उसे ट्रेन बंद होने का हवाला देते हुए और जल्द से जल्द वापस भागलपुर भेजने का झांसा देते हुए उसे आरा लेकर पहुंचे. फिर शादी का झांसा देते हुए उसका यौन शोषण किया.
ये भी पढ़ेंःगोपालगंज में व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
'शादी की बात पर धमकी देने लगे अधीक्षक'
पीड़िता के मुताबिक जब उसने आरोपी से शादी करने की बात कही तो उसने उसे धमकी देनी शुरू कर दी. जिसके बाद न्याय की तलाश में वो महिला थाने पहुंची. इधर पीड़ित युवती की लिखित शिकायत के आधार पर महिला थाने की पुलिस ने जांच शुरू करते हुए आरोपी अधीक्षक को हिरासत में लेते हुए जांच शुरू कर दी है.