भोजपुर(बड़हरा): जिले के बड़हरा प्रखंड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को बंध्याकरण शिविर का आयोजन किया गया. सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के डॉ. स्वरूप संपत के नेतृत्व में 19 महिलाओं का बन्ध्याकरण किया गया.
भोजपुरः बंध्याकरण शिविर में 19 महिलाओं का सफल ऑपरेशन - Barhara news
बड़हरा प्रखंड में बंध्याकरण शिविर का आयोजन हुआ. जहां 19 महिलाओं का सफल ऑपरेशन किया गया. शिविर डॉ. स्वरूप संपत की देखरेख में लगाया गया था.
भोजपुर
रहने और खाने की थी निशुल्क व्यवस्था
ऑपरेशन को सफल बनाने में महिला चिकित्सक डॉक्टर नीलम कुमारी, एएनएम कुमारी मंजू, निशा कुमारी, आरती कुमारी, सहयोगी अरुण पांडेय, नथूनी कुमार, अशिष कुमार और राजन कुमार की अहम भूमिका रही. बंध्याकरण कार्यक्रम का देर शाम तक चला. शिविर में मरीजों को रहने और खाने की निशुल्क व्यवस्था थी.
खबर के प्रमुख बिंदुः
- बड़हरा प्रखंड में बंध्याकरण शिविर का आयोजन
- 19 महिलओं का किया गया सफल ऑपरेशन
- डॉ. स्वरूप संपत की देखरेख में हुआ बंध्याकरण
- शिवार में रहने और खाने की थी निशुल्क व्यवस्था