बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: ट्रकों से अवैध वसूली में SP की बड़ी कार्रवाई, दारोगा को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल - अवैध वसूली को लेकर दरोगा गिरफ्तार

सकड्डी-नासरीगंज सड़क पर रात के समय एक दारोगा बालू से लदे ट्रकों से वसूली करता हुआ पकड़ा गया है. अवैध वसूली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. हालांकि एसपी ने कार्रवाई करते हुए दारोगा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

एसपी ने दरोगा को भेजा जेल
एसपी ने दरोगा को भेजा जेल

By

Published : Jan 20, 2021, 2:30 PM IST

भोजपुर:प्रदेश सेआए दिन पुलिसकर्मियों के माध्यम से अवैध वसूली की तस्वीरें वायरल हो रही है. इसी कड़ी में जिले में एक पुलिसकर्मी के माध्यम से अवैध वसूली का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो चांदी थाना के सामने सकड्डी-नासरीगंज सड़क की बताई जा रही है.

ट्रकों से वसूली करते पुलिसकर्मी
वायरल वीडियो में एक पुलिसकर्मी रात के अंधेरे में बालू लदे ट्रकों से वसूली करता नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक पुलिसकर्मी टॉर्च की रोशनी में गुजर रहे ट्रकों से वसूली कर रहा है. वहीं एक अन्य पुलिसकर्मी भी साथ में दिख रहा है, जो वहां चहलकदमी कर रहा है. पूर्व में भी जिले के पुलिसकर्मियों के माध्यम से अवैध वसूली की तस्वीरें और वीडियो वायरल होते रही है. अभी हाल ही में बबुरा चेकपोस्ट पर एक दफादार के माध्यम से अवैध वसूली की तस्वीर वायरल होने के बाद उसे निलंबित कर प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

देखें रिपोर्ट.

इसे भी पढ़ें:बेगूसराय में अवैध वसूली करते पुलिस का VIDEO वायरल

एसपी की हो रही तारीफ
पिछले सितम्बर माह में कोइलवर अब्दुल बारी पुल पर दिन में ही अवैध वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद पूरी टीम को हटाया गया था. इसके अलावा जिले के अन्य जगहों से भी पुलिसकर्मियों के माध्यम से अवैध वसूली की तस्वीरे वायरल होती रही है. हर बार चौकीदार पर गाज गिरती और थाना के आला अधिकारी बच निकलते थे. लेकिन इस बार एसपी ने एक बड़ा कदम उठाते हुए सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. भोजपुर एसपी के इस कार्रवाई के बाद एसपी की तारीफ की जा रही है.

नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details