आरा:एनटीपीसी और ग्रुप डी रिजल्ट(RRB NTPC Result 2021) के विरोध में बिहार के भोजपुर जिला मुख्यालय आरा में छात्रों का प्रदर्शन (Students Protest in Ara) देखने को मिला. छात्रों ने न केवल घंटों तक आरा रेलवे स्टेशन को अपने कब्जे में रखा, बल्कि ट्रेन की लास्ट बोगी को आग के हवाले भी कर दिया. इस दौरान उपद्रवी छात्रों ने ट्रेन के गार्ड की भी जमकर पिटाई की है.
ये भी पढ़ें: 'RRB- NTPC के रिजल्ट में कदाचार से नहीं किया जा सकता इनकार, सरकार मामले को लेकर नहीं गंभीर'
आरा स्टेशन पर छात्रों का प्रदर्शन इतना उग्र हो गया कि उन्होंने आरा-सासाराम ट्रैक पर आ रही सासाराम-आरा डाउन फास्ट पैसेंजर ट्रेन में जमकर पत्थरबाजी की और ट्रेन की लास्ट बोगी में आग लगा दी. जिस वजह से बोगी के भीतर के सभी सामान जलकर राख हो गए. छात्रों ने ट्रेन के गार्ड की भी जमकर पिटाई की और फरार हो गए, वहीं, छात्रों के इस उपद्रव को देखकर ट्रेन के सभी यात्री ट्रेन से बाहर निकलकर किसी तरह जान बचा कर अपने गंतव्य स्थान की ओर चले गए.