भोजपुर: जिले में जन अधिकार छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं ने वीर कुवंर सिंह विश्वविधालय में रोस्टर लागू करने और अन्य मांगो को लेकर जमकर प्रदर्शन और घेराव किया. इस दौरान विश्वविद्यालय परिसर में 2 घंटे तक अफरा-तफरी मची रही.
भोजपुर: वीर कुवंर सिंह विश्वविधालय में रोस्टर लागू करने को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन - Bhojpur news
विश्वविद्यालय अध्यक्ष सुजीत कुशवाहा ने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो इससे भी उग्र प्रदर्शन किया जाएगा. छात्र हित की मांग कुलपति के सामने रखी गई है.
मांगे नहीं मानने पर उग्र प्रदर्शन
विश्वविद्यालय अध्यक्ष सुजीत कुशवाहा ने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो इससे भी उग्र प्रदर्शन किया जाएगा. छात्र हित की मांग कुलपति के सामने रखी गई है. युवा जाप के प्रदेश सचिव अविनाश ने कहा कि यह सरकार छात्र विरोधी सरकार है. जो छात्रों की मांग नहीं सुनती. इस दौरान अध्यक्ष सुजीत कुशवाहा, पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ ब्रजेश कुमार सिंह, राजन यादव,रोहताश के छात्र जिलाध्यक्ष रोहित आनंद, परवेज, रितेश कुमार, रविंद्र यादव, रघुपति यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
जन अधिकार छात्र परिषद की मुख्य मांगें
- विश्वविद्यालय में रोस्टर लागू करना
- 75% अटेंडेंस अनिवार्य करना
- कक्षाएं नियमित चलाने की व्यवस्था.
- स्नाकोत्तर विज्ञान के सभी विषय में सीटों की वृद्धि
- B.E.D का रिजल्ट 2 से 3 दिनों में प्रकाशित करना
- कॉलेजों में प्रोफेसरों की नियुक्ति