भोजपुरः बिहार के भोजपुर जिले अंतर्गत नवादा थाना क्षेत्र के अनांइठ के समीप हथियारबंद बदमाशोंने छात्र को गोली मार दी. गोलीबारी के दौरान छात्र गंभीर रूप से घायल (Student Shot In Bhojpur) हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने छात्र को आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
ये भी पढ़ें- LIVE VIDEO: 'गैंग्स ऑफ भोजपुर'! अवैध बालू खनन में ठांय-ठांय चली गोलियां.. फायरिंग में 2 की मौत
घायल छात्र की पहचान जिले के नवादा थाना क्षेत्र के अनांइठ मोहल्ला निवासी अरुण उदय कुमार चौधरी का 22 वर्षीय पुत्र राज कुमार के रूप में की गयी है. घायल छात्र राज कुमार ने बताया कि वह घर से अपने चचेरे भाई अंकित कुमार के साथ बाइक से अनांइठ मठिया मोहल्ले के समीप चाय की दुकान पर चाय पीने गये थे. तभी वहां चार की संख्या में हथियारबंद बदमाश आ धमके और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे.