भोजपुरः जिले में इंजिनियरिंग के छात्र ने स्वदेशी तकनीक पर आधारित सैनेटाइजेशन मशीन का निर्माण किया है. इस मशीन की मदद से भीड़भाड़ वाले इलाकों में आसानी से सैनेटाइजेशन किया जा सकेगा. जिससे कोरोना महामारी का खतरा काफी कम हो जाएगा.
व्यवहार न्यायालय को किया भेंट
आरा जेल रोड निवासी इंजिनियरिंग के छात्र रितिक राज गुप्ता ने अपनी मशीन का डेमो जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार फूलचंद चौधरी को दिखाया. साथ ही व्यवहार न्यायालय के लिए एक मशीन भेंट की. रितिक ने लॉकडाउन के समय सैनेटाइजेशन में हो रही के परेशानियों को देखते हुए यह मशीन बनाई है.