भोजपुरः बिहार के भोजपुर में सड़क हादसे में छात्र की मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. घटना जिले के गड़हनी की बताई जा रही है. छात्र कोचिंग का जा रहा था. इसी दौरान हादसा हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान आजाद अंसारी(19) के रूप में हुई है. मृतक के पिता नइमुद्दीन अंसारी हैं, जो गड़हनी थाना क्षेत्र के रतनाढ़ गांव के रहने वाले हैं. आजाद अंसारी स्नातक की पढ़ाई कर रहा था.
यह भी पढ़ेंःRoad Accident In Gopalganj: बहन की डोली से पहले उठी भाई की अर्थी, सड़क हादसे में जीजा-साले की मौत
ट्यूशन पढ़ने जा रहा था छात्रः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि छात्र ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रहा था. इसी दौरान गड़हनी थाना क्षेत्र के धमनियां गांव के समीप स्कॉर्पियो ने रौंद डाला. घटना के बाद आनन फानन में छात्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत छात्र गड़हनी थाना क्षेत्र के रतनाढ़ गांव निवासी मो. नइमुद्दीन अंसारी का 19 वर्षीय पुत्र आजाद अंसारी था. मृतक स्नातक पार्ट वन का छात्र बताया जा रहा था.
चालक स्कॉर्पियो लेकर फरारः मृतक के माता-पिता गुजरात के किसी शहर में काम करते हैं. हादसे के बाद चालक स्कॉर्पियो लेकर मौके से भाग निकला. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया. उसके चाचा अमीरुद्दीन के अनुसार वह रोज की तरह आज भी सुबह ट्यूशन पढ़ने बाइक से गड़हनी बाजार जा रहा. तभी धमनियां गांव के समीप पीछे से आ रही स्कॉर्पियो ने उसे कुचल दिया. इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद स्थानीय लोगों की ओर से उसे इलाज के लिए गड़हनी पीएचसी ले जाया गय.वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.