भोजपुर: रविवार को पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाएगा. इसको लेकर आरा में महिलाओं को प्रोत्साहित और उनके जज्बे को सलाम करने के कुछ महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा. वहीं, दुसरी ओर नियोजीत महिला शिक्षक इस कार्यक्रम से नाखुश हैं. महिला शिक्षकों का कहना है कि सरकार महिलाओं के स्म्मान के नाम पर ढोंग कर रही है. हमलोग पिछले 17 फरवरी से हड़ताल पर हैं. लेकिन सरकार ने हम लोगों से बात करने की जहमत तक नहीं उठाई.
रविवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, नियोजित महिला शिक्षकों ने किया विरोध का ऐलान - इंटर कॉपी का मुल्यांकन
रविवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आरा में महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा. इस कार्यक्रम का हड़ताली महिला शिक्षकों ने विरोध का ऐलान किया है. महिला शिक्षकों ने कहा कि सरकार महिलाओं के सम्मान का ढोंग कर रही है.
'सम्मान का दिखावा कर रही है सरकार'
हड़ताल पर बैठी महिला शिक्षक गीता कुमारी, बिंदु कुमारी और अनुराधा कुमारी ने कहा कि सरकार महिलाओं के सम्मान की दिखावा कर रही है. महिलाओं की चिंता सरकार को जरा भी नहीं है. हमलोग पिछले 17 फरवरी से हड़ताल पर बैठे हैं. लेकिन सरकार ने हमारी सुध नहीं ली. हड़ताली शिक्षिकाओं ने कहा कि हमलोगों को सरकार से अब कोई उम्मीद भी नहीं है. इसलिए कल हमलोग आपस में महिला दिवस मनाएंगे.
17 फरवरी से हड़ताल पर हैं शिक्षक
गौरतलब है कि नियोजीत शिक्षक पिछले 17 फरवरी से पूरे प्रदेशभर में हड़ताल पर हैं. हड़ताल के वजह से मैट्रीक परीक्षा और इंटर कॉपी का मुल्यांकन पर भी असर पड़ा है. वहीं, पूरे प्रदेश भर के सरकारी स्कूलों में पठन-पाठन बाधित हैं. हड़ताली शिक्षकों ने मांगे पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया है.