बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: लॉकडाउन का पालने करवाने गयी पुलिस पर पथराव - stone pelted in bhojpur

लॉकडाउन का पालने करवाने निकले पुलिस जवान पर लोगों ने रोड़ेबाजी कर दी. जिससे पुलिस की बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी.

क्षतिग्रस्त बाइक
क्षतिग्रस्त बाइक

By

Published : May 10, 2021, 9:15 PM IST

भोजपुर: जिले के टाउन थाना क्षेत्र के निचलीकल मोहल्ले में लॉकडाउन का पालन करवाने निकलीपुलिस पर मोहल्लेवासियों ने पथराव कर दिया. हालांकि इस पथराव में कोई हताहत नहीं हुआ. लेकिन पुलिस की बाइक क्षतिग्रस्त हो गई. घटना को लेकर काफी देर अफरातफरी मची रही.

शरारती तत्वों ने रोड़ेबाजी की
जानकारी के अनुसार, टाउन थाना क्रॉस मोबाइल के जवान निचलीकल मोहल्ले में भीड़ लगाए लोगों को समझाने बुझाने गए थे. तभी कुछ शरारती तत्वों ने उन पर रोड़ेबाजी कर दी. घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना की गश्ती पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली.

ये भी पढ़ें- बक्सर के गंगा घाट पर लाशों का अंबार, सवाल- कहां से आयीं इतनी लाशें?

वहीं, पुलिस टीम को आते देख सभी भाग खड़े हुए. ऐसा पहली बार नहीं है जब लॉकडाउन का पालन करवाने गई पुलिस टीम पर हमला हुआ है. कुछ दिनों पहले हसनबाजार में पुलिस टीम पर हमला हुआ था. जिसमें 8 लोगो पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details