भोजपुर: कोरोना महामारी के बीच प्रवासी लोगों को उनके घर भेजने के लिए सरकार स्पेशन ट्रेनें चलवा रही है. इस क्रम में लुधियाना से 13 सौ लोगों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन शुक्रवार को आरा जंक्शन पहुंची. इस दौरान बोगी में सवार सभी लोगों को बारी-बारी से प्लेटफार्म पर उतारा गया.
लुधियाना से 1300 लोगों को लेकर आरा पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन - श्रमिक स्पेशल ट्रेन लुधियाना से आरा पहुंची
जैन कॉलेज में यात्रियों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी. उसके बाद दूसरे जिले के यात्रियों को बस से भेज दिया गया. सभी की स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग की गई, जिससे संभावित संक्रमित मरीज की पहचान हो सके.
लुधियाना से आरा पहुंचे सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई. यात्रियों को कोरोना से बचाव के लिए प्रशासन की तरफ से मास्क और ग्लब्स बांटे गए. स्पेशल ट्रेन के आगमन को लेकर आरा जंक्शन पर डीएम, एसपी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. डीएम रोशन कुशवाहा ने बताया कि ट्रेन में अघिक लोग आरा के ही थे. इसके अलावा ट्रेन में रोहतास, पूर्णिया और खगड़िया के भी लोग सवार थे, सभी को जैन कॉलेज भेज दिया गया.
'यात्रियों को बस से भेजा गया'
डीएम ने बताया कि जैन कॉलेज में यात्रियों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी. उसके बाद दूसरे जिले के यात्रियों को बस से भेज दिया गया. सभी की स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग की गई, जिससे संभावित संक्रमित मरीज की पहचान हो सके. वहीं, जिले में शुक्रवार की देर शाम आरा पुलिस लाइन में एक महिला सिपाही कोरोना पॉजिटिव मिली है. इससे आरा प्रशासन में हड़कंप मचा है.