बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता को मार डाला - son murdered his own father in bhojpur

मृतक अलीपुर गांव निवासी स्वर्गीय दशरथ शर्मा का 50 वर्षीय पुत्र नरेश शर्मा बताया जा रहा है. जो पेशे से एक बढ़ई मिस्त्री का काम करता था.

भोजपुर
भोजपुर

By

Published : Feb 16, 2020, 3:13 PM IST

भोजपुर: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव में मामूली विवाद को लेकर कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता की कुदाल से वार कर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया.

पुत्र ने पिता पर कुदाल से किया वार
मिली जानकारी के अनुसार मृतक अलीपुर गांव निवासी स्वर्गीय दशरथ शर्मा का 50 वर्षीय पुत्र नरेश शर्मा बताया जा रहा है. जो पेशे से एक बढ़ई मिस्त्री का काम करता था. बताया जाता है कि शुक्रवार को वह अपनी भाभी के साथ लड़ाई कर रहा था.

देखें पूरी रिपोर्ट
इसी बीच उसके पिता बीच-बचाव करने पहुंचे. तभी उसने उन पर कुदाल से वार कर दिया. जिससे सिर में अत्यधिक चोट लगने से पिता की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, मृतक के बेटे की मानें तो भाई की मानसिक हालत ठीक नहीं होने के कारण उसने ऐसा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details