भोजपुर: महज कुछ पैसों के लिए एक सनकी बेटे ने अपनी विधवा मां की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पूरी घटना कृष्णागढ़ थाना के झोंकीपुर गांव की है. पुलिस ने आरोपित बेटे शंकर पासवान को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित बेटा शंकर पासवान शादी-शुदा और निकम्मा है. उसकी पत्नी उसे छोड़कर अपने मायके में रहती है.
घटना के सम्बंध में पुलिस ने बताया कि मृतका 65 वर्षीय लालपरी के पति की मौत 10 साल पहले ही हो गई थी. मृतका खेतों में मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण कर रही थी. पुलिस के मुताबिक मृतका का बेटा अक्सर उससे पैसों के लिए लड़ता-झगड़ता था.
पैसे नहीं मिले तो पीट-पीटकर हत्या