बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महज पैसों की खातिर सनकी बेटे ने मां को पीट-पीटकर मार डाला - arrah

बेटे ने पहले ईंट-पत्थर से मां को मारा फिर घोंप दिया चाकू.

शव को ले जाते ग्रामीण

By

Published : Jun 15, 2019, 11:05 AM IST

भोजपुर: महज कुछ पैसों के लिए एक सनकी बेटे ने अपनी विधवा मां की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पूरी घटना कृष्णागढ़ थाना के झोंकीपुर गांव की है. पुलिस ने आरोपित बेटे शंकर पासवान को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित बेटा शंकर पासवान शादी-शुदा और निकम्मा है. उसकी पत्नी उसे छोड़कर अपने मायके में रहती है.

घटना के सम्बंध में पुलिस ने बताया कि मृतका 65 वर्षीय लालपरी के पति की मौत 10 साल पहले ही हो गई थी. मृतका खेतों में मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण कर रही थी. पुलिस के मुताबिक मृतका का बेटा अक्सर उससे पैसों के लिए लड़ता-झगड़ता था.

गाड़ी में रखी महिला शव

पैसे नहीं मिले तो पीट-पीटकर हत्या

शुक्रवार सुबह बेटे ने अपनी मां से कुछ पैसे मांगे. लेकिन मजदूरी करने वाली विधवा मां ने उसे पैसे देने से मना कर दिया. जिसके बाद सनकी बेटे ने ईंट-पत्थर और लाठी-डंडों से उसे पीटने लगा. जब तक उसे कोई बचा पाता तब तक महिला की जान चली गई.

पुलिस ने किया गिरफ्तार

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी शंकर पासवान को बागीचे से गिरफ्तार कर लिया और लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details