भोजपुर:बिहार (Bihar) केभोजपुर (Bhojpur) जिले में पुलिस इन दिनों अवैध मादक पदार्थ और अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रखा है. इसी कड़ी में जिले के गजराजगंज थाने के पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने करीब 25 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार (Arrested) किया है. पूछताछ के बाद पुलिस (Police) ने तस्कर को जेल भेज दिया.
ये भी पढ़ें:बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ 67 लाख का गांजा बरामद
बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक तस्कर भारी मात्रा में गंजा लेकर डिलेवरी देने के लिये जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछा कर तस्कर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि तस्कर मसाढ़ पंचायत भवन के पास गांजा की डिलीवरी देने वाला था. इससे पहले की उसे गिरफ्तार किया जाता वह पुलिस को दूर से देखते ही बाइक पर सवार होकर भागने लगा.