बक्सर: बिहार के बक्सर में शराब तस्करी (Liquor smuggling in Buxar) में शामिल एक अंतर जिला तस्कर हथकड़ी समेत पुलिस की कैद से फरार हो गया है. घटना जिले के धनसोई थाना क्षेत्र की है. गुरुवार की रात्रि में पुलिस गश्ती के दौरान एक कार्टन शराब के साथ पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया था. शुक्रवार को उसने शौच जाने की बात कही. जिसके बाद उसे शौचालय में बैठाकर चौकीदार पानी लाने गया. इतने में तस्कर दीवार फांद कर भाग निकला.
ये भी पढ़ें-एसपी दरबार पहुंचा था अपनी फरियाद लेकर, लेकिन पहुंच गया हवालात.. जानिये क्या है मामला
शौचालय के बाहर पानी लेकर चौकीदार करता रहा इंतजार:बताया जाता है कि बंदी के शौचालय में अंदर जाने के बाद चौकीदार पानी लेने चला गया. पानी लाने के बाद चौकीदार शौचालय के बाहर बैठकर बंदी का इंतजार कर रहा था. काफी देर बाद भी जब बंदी बाहर नहीं आया तो चौकीदार ने अंदर झांककर देखा, तो तस्कर शौचालय में दिखाई नहीं दिया. वह वहां से गायब था. बाद में खोजबीन की गई तो पता चला कि वह पीछे की दीवार से कूद कर भाग गया है. हालांकि, पुलिस का यह दावा है कि तस्कर के भागने के दौरान पुलिस ने उसका पीछा किया लेकिन वह भागने में सफल रहा.
गश्ती टीम ने किया था गिरफ्तार:घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार पुलिस, मानिकपुर-गोवर्धनपुर नहर मार्ग पर गश्ती कर रही थी. इसी बीच पुलिस को एक कार आती दिखाई दी. जिसके आगे-आगे एक बाइक सवार भी चल रहा था. पुलिस को देखने के बाद कार और बाइक दोनों के चालक सहम गए और वाहनों को छोड़कर भागने लगे. पुलिस ने जब यह नजारा देखा तो उनका पीछा करना शुरु किया. गोवर्धनपुर नहर के समीप रास्ता संकरा होने के कारण कार और बाइक छोड़कर तस्कर पैदल ही भागने लगे, जिसके बाद पुलिस ने खदेड़ कर बाइक चालक को पकड़ लिया. उसकी बाइक से पुलिस ने एक पेटी शराब भी बरामद की.
शराब के साथ गिरफ्तार हुआ था तस्कर: पूछताछ में तस्कर ने अपनी पहचान रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के सोरठी गांव निवासी श्याम बिहारी शाह के 22 वर्षीय पुत्र विक्की शाह बताया. उसने बताया कि कार में तीन पेटी शराब और रखी हुई है. पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो पुलिस को कार से भी शराब बरामद हुई. पुलिस ने रात भर उक्त तस्कर को हाजत में रखा. सुबह उसने शौच जाने की बात कही जिसके बाद चौकीदार अशोक कुमार सिंह उसे शौच कराने लिए हाजत से बाहर निकाल कर शौचालय में ले गए और उसके शौचालय में प्रवेश करने के बाद वह उसका हाथ धोने के लिए पानी लाने चले गए. इसी बीच मौके का फायदा उठाकर वह भाग निकला.
क्या कहते हैं अधिकारी:थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गौरतलब है कि पुलिस गिरफ्त में आये तस्कर के फरार हो जाने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रही है. हलांकि, वरीय अधिकारियों की माने तो थाना स्तर से कोई भी लापरवाही नहीं हुई है. शराब तस्कर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस एक साथ कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें-गोपालगंज में शराब बेचने के विवाद में चली गोली..महिला की मौत, छह घायल