बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एयरफोर्स ज्वाइन कर देश सेवा करना चाहता है टॉपर शुभम

बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा 2020 के जारी रिजल्ट में संयुक्त रूप से प्रदेशभर में तीसरा स्थान पाने वाले शुभम कुमार आगे चलकर देश की सेवा करना चाहते हैं. इसके लिए वो एयरफोर्स ज्वाइन करने की इच्छा रखते हैं.

टॉपर शुभम
टॉपर शुभम

By

Published : May 26, 2020, 4:42 PM IST

Updated : May 26, 2020, 5:34 PM IST

भोजपुर:बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा 2020 के जारी रिजल्ट में प्रदेश में संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले शुभम कुमार ने जिले में टॉप किया है. शुभम ने कुल 478 अंक लाकर अपनी सफलता का परचम लहराया है. ईटीवी भारत से बात करते हुए शुभम ने बताया कि वो 15 से 16 घंटे पढ़ाई किया करते था.

शहर के आरण्य देवी मोहल्ले के रहने वाले मध्यवर्गीय परिवार के शुभम कुमार शहर के हरखेन कुमार ज्ञानस्थली विद्यालय का छात्र है. ईटीवी भारत से बात करते हुए शुभम ने कहा कि पहले तो नेट स्लो होने की वजह से देर से पता चला कि उसे इतने नंबर हासिल किए. उन्होंने सोचा था कि वो 450 अंक तक ले आएगा. लेकिन उसने ज्यादा अंक प्राप्त किए. आगे चलकर वो देश की सेवा करना चाहते हैं. इसके लिए वो एयरफोर्स ज्वाइन करना चाहता है.

ईटीवी भारत से शुभम ने बताई अपनी ख्वाहिश

पढ़ाई के लिए निर्धारित था समय-शुभम
शुभम कहते हैं कि मम्मी और पापा ने बहुत सपोर्ट किया. मेरा अच्छा कॉलेज में दाखिला करवाया. मैं 10 से 12 घंटे खुद से पढ़ाई पर ध्यान देता था. मैं अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों को भी दूंगा. मम्मी-पापा के साथ-साथ एक छोटी बहन है.

सही मार्ग चुने और देश का नाम रोशन करें
उम्र के बढ़ते पड़ाव में जहां युवा गलत राह पर भटक जाते हैं. उनको लेकर शुभम ने कहा कि गलत रास्ते पर न जाएं. अपने माता-पिता, जो उन्हें पढ़ा रहे हैं उनको उसका फल दें. पढ़ें-लिखें और देश की सेवा करें.

परीक्षा में उत्तीर्ण हुए शुभम कुमार के पिता कृष्ण कुमार ने बताया कि शुभम के पढ़ाई देखकर उन्हें अक्सर काफी चिंता होती थी कि इतना पढ़ने से कहीं उसकी मानसिक स्थिति न बिगड़ जाए. लेकिन आज उसकी सफलता से हम बहुत खुश हैं. मुझे अपने बेटे पर गर्व है. उन्होंने कहा कि मेरा बेटा आगे जो भी करना चाहता है, मैं उसे पूरा सपोर्ट करूंगा.

Last Updated : May 26, 2020, 5:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details