बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुरः गोली मारकर युवक की हत्या, पुल के पास मिला शव - yudvantnagar police limit

भोजपुर के उदवंतनगर थाना क्षेत्र में युवक का शव मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले के जांच में जुट गयी.

पुलिस
पुलिस

By

Published : Feb 24, 2021, 10:46 AM IST

भोजपुरः जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के खलीसा पुल के समीप एक युवक का शवदेखने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो युवक की गोली मारकर हत्या की गयी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी.

विवाद के कारण हुई हत्या
जानकारी के मुताबिक, उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भेलाई गांव निवासी सोनू पासवान (26) का शव उदवंतनगर थाना क्षेत्र के खलीसा पुल के पास बरामद हुआ है. मृतक के परिजनों की माने तो हत्या की इस घटना को अंजाम तीन नामजद लोगों ने पूर्व से चले आ रहे विवाद के कारण दिया है. युवक को नामजद लोगों ने घर से सुबह तीन बजे बुला कर गोली मारकर हत्या की. फिर उसके शव को खलीसा पुल के समीप लावारिस अवस्था में फेंक कर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी में महंत की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

वहीं घटना के संबंध में उदवंतनगर थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी ने बताया कि मामले का अनुसंधान किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details