बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर के पीरो शहीद भवन को आधुनिक सुविधाओं से किया जा रहा लैस - Martyr Building Decor

जिले में पीरो स्थित शहीद भवन को सजा संवार कर आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. इस शहीद भवन के पूरा बन जाने के बाद जिले में आरा के बाद पीरो के शहीद भवन सभागार का स्थान होगा.

shaheed bhawan of piro will be equipped with more facilities
पीरों के शहीद भवन को आधुनिक सुविधाओं से किया जा रहा लैस

By

Published : Jun 12, 2020, 9:14 PM IST

भोजपुर:जिले के पीरो स्थित शहीद भवन को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. करीब 14 लाख रुपये की लागत से इस भवन के फ्लोर पर टाइल्स लगाने के साथ विशेष लाइटिंग सहित अन्य व्यवस्था की जा रही है. भवन का अंदरुनी हिस्सा बनकर तैयार हो गया है.

बता दें कि शहीद भवन में बाहरी स्तर पर कुछ निर्माण के साथ फ्लोरिंग सहित कुछ और कार्य बांकि है. इस शहीद भवन के पूरा बन जाने के बाद जिले में आरा के बाद पीरो के शहीद भवन सभागार का स्थान होगा.

500 व्यक्ति एक साथ ले सकते हैं आयोजन का आनंद
बताय जा रहा है कि इस भवन में करीब 500 व्यक्ति एक साथ बैठकर किसी बड़े आयोजन का आनंद ले सकते हैं. नगर में ऐसा बड़ा कोई सभागार नहीं कि जिसमें इतनी संख्या में लोग जुट सके. अभी तक इस भवन से केवल सरकारी आयोजनों को किया जाता रहा है. लेकिन भविष्य में इसकी रख रखाव के लिए उचित दर पर बुकिंग व्यवस्था लागू होगी.

पीरो के शहीद भवन अधिक सुविधाओं से होंगे लैस

एक दशक पहले करवाया गया भवन का निर्माण
इस शहीद भवन का निर्माण करीब एक दशक पहले सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह के सांसद विकास योजना के अंतर्गत और कुछ हिस्सा तत्कालीन स्थानीय विधायक नारेन्द्र पाण्डेय उर्फ सुनील पाण्डेय के विधायक निधी से कराया गया था. बाद के दिनों में भवन में शाॅट सर्किट से हुई आगलगी के बाद भवन की साज-सज्जा खराब हो गई थी.

बीडीओ के पहल पर फिर से की जा रही सजावट
शहीद भवन को हाल के दिनों में बीडीओ मानेन्द्र कुमार सिंह की पहल पर फिर से सजावट की जा रही है. भवन को सजाने में अभी कई काम बांकि हैं. इस भवन के फ्लोर पर टाईल्स लगाने और विशेष लाईटिंग के बाद इसमें एसी लगाने की योजना है. वहीं, स्टिरियो साउंड के साथ आरामदायक कुर्सियों होगी. किसी बड़े उत्सवों के आयोजन में जुटने वाले अतिथियों के कार्यक्रम से पहले बैठने के लिए ग्रीन रुम तैयार किया जाएगा.

'पूर्ण साज सज्जा के बाद भवन का होगा अपना स्थान'
इस सब के अलावे पीरो बीडीओ मानेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि लोगों की सुविधा बढ़े इसके लिए शहीद भवन को सजाने संवारने का प्रयास किया जा रहा है. पूर्ण साज-सज्जा के बाद जिले में भवन का अपना स्थान होगा.

कौन करा रहा साज-सज्जा
एमएलएलसी राधाचरण साह के कोष से इस भवन की साज-सज्जा की जा रही है. एमएलसी ने बताया कि साज सज्जा के कामों में अगर राशि कम पड़ने लगेगी तो और भी पैसे का भुगतान किया जाएगा. इस कार्य को येाजना एवं विकास विभाग-2 जगदीशपुर की ओर से कराया जा रहा है. वहीं, शहीद भवन के साज सज्जा को लेकर लोगों की शिकायतें भी है कि काम करीब पूरा होने वाला है. ऐसे में इंजिनियर एक दिन भी निरीक्षण करने नहीं पहुंचे हैं. अभी तक कार्य की एमवी भी बुक नहीं हुई है, जिससे आगे का कार्य नहीं हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details